वासाड़ा। रेवदर दौरे पर आएं विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने आज जेतावाड़ा ग्राम पंचायत के वासाड़ा गांव का भी दौरा किया।
इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने मिलकर सारणेश्वर मंदिर, गंगा धाम में उनका स्वागत किया। आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने इस दौरान श्री विजयजोगीजी महाराज से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान ग्रामवासियों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वासाडा को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाने के लिए ज्ञापन सौपा और विद्यालय की समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही वासाडा स्कूल को माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत करवाया जायेगा। इस दौरान जेतावाड़ा कार्यवाहक सरपंच शांतिलाल भाट, सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसान नेता हीरसिंह बीका ,रमेश भाई पुरोहित वार्ड पंच, केहरा भाई पुरोहित किसान नेता, मूलाराम पुरोहित, बाबू भाई पुरोहित, एसएमसी अध्यक्ष डायाराम पुरोहित, कांग्रेसी नेता भीखा भाई पुरोहित, दिनेश कुमार एसएमसी सदस्य, श्रीकांत चुलैट, सुधीर कुमार, प्रधानाध्यापक किरण पुरोहित युवा नेता हंसाराम पुरोहित, पूर्व सरपंच गणपतराम पुरोहित, विक्रम पुरोहित, ईश्वर पुरोहित, कमलेश पुरोहित, हरेश पुरोहित, मुकेश पुरोहित, प्रिंस, हितेश पुरोहित, हंसमुख पुरोहित, जीतेश पुरोहित, देवाराम पुरोहित, श्रवण पुरोहित, भावेश पुरोहित, वागाराम पुरोहित, पारस पुरोहित, अमृत पुरोहित ,प्रवीण पुरोहित ,हर्षा पुरोहित, एसएमसी सदस्य सुमित्रा पुरोहित और सभी ग्रामवासी मौजूद थे।