जेतावाड़ा। किसानों ने अपनी विद्युत विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को जीएसएस जेतावाड़ा पर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान वहां पहुंचे एईएन कुलदीप कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में उन्होंने जीएसएस जेतावाड़ा पर दो गवर्नमेंट दो कर्मचारी लगाने की मांग की। वहीं जेतावाडा जीएसएस की ओर से लगने वाली सभी लाइने दिन में पूरी की जाए। साथ ही वही पुराने रूट सुबह 4 से 10, 10 से 4, शाम को 4 से 10 तक के समय पर पुरी की जाएं। साथ ही विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर धूल खा रहे जीएसएस को जल्द सही करवाने की मांग की। सोरडा 132 k.v.g.s.s से जेतावाडा कि लाईन को लोड़ सेंटिग के लिए बार-बार ट्रिप करने से किसानो को सही गुणवत्ता युक्त बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान है। इसका समाधान करने की मांग की। विद्युत मीटर की यूनिट लेने वाले व्यक्ति को पाबंद करें की वह सही कार्य करें। विद्युत ट्रांसफर के लिए गवर्नमेंट गाड़ी भेजने की व्यवस्था करें। इन मांगों को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा।इस पर जिम्मेदारों ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान भा.कि.स जिला अध्यक्ष मावा राम चौधरी, मंडार तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी, केहरा भाई पुरोहित, वरिष्ठ किसान नेता हीरसिंह बीका, जेतावाड़ा सरपंच शांतिलाल, उपसरपंच नारायण सिंह, ग्राम अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, इंद्र सिंह राठौड़, भवसिंह राठौड़, मफा राम चौधरी, वलभाराम पुरोहित, अर्जुन सिंह सोलंकी, कृष्ण लाल राणा, मुलाराम पुरोहित, हितेश भाई, गोकला राम देवासी, देवा राम, पुनमा राम सहित कई किसान मौजूद थे।