मण्डार। कस्बें के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जागरूक नागरिकों ने किसानों की विद्युत विभाग से संबंधित कई समस्याओं को लेकर मंगलवार को एक ज्ञापन – लव कुमार मीणा, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग- मण्डार को सौंपा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सिरोही को इस बारे में दूरभाष पर जानकारी दी गई थी और कहा गया था कि यदि किसानों की विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी की जनसुनवाई में किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को रखा जाएगा। उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए जल्द समाधान किया जाए। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन में बताया कि बाँट निवासी किसान गेमाराम भील की भैंस, विद्युत विभाग के करंट से मर गई थी लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है जो जल्द ही प्रदान किया जाए।
इसी क्रम में बताया कि जीवदान चारण पुत्र लक्ष्मण दान चारण द्वारा दो वर्ष पूर्व टू फैस विद्युत मोटर कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था एवं पिछले दो वर्ष से वे लगातार विद्युत बिल का भुगतान समय पर कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें बड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं करवाया गया हैं। जो अतिशीघ्र उपलब्ध करवाया जाए।
वही राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों को कृषि विद्युत कनेक्शन देने में प्राथमिकता दी गई है मगर विभाग द्वारा सामान समय पर उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा एवं कनेक्शन जोड़ने में भी देरी की जा रही है जिससे किसान को काफी नुकसान होता हैं। इसे भी अतिशीघ्र उपलब्ध करवा कर समस्या का समाधान करवाया जाए। वही किसान के खेत पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के जलने पर 72 घंटे में बदलने का समय रखा है इसे कम करके कम समय में ही जल्दी बदला जाए ताकि किसान की फसल जले नहीं।
वही मण्डार एवं सोरड़ा विद्युत केंद्र से गांवों में जाने वाली विद्युत लाइन को दुरस्त करवाया जाए,क्योंकि आगे बारिश का मौसम आने वाला है। विद्युत लाइन दुरस्त होने से फिर कोई समस्या नहीं होगी। साथ ही विद्युत तारों के पास खड़े पेड़ों की टहनियों की छंटाई-कटाई की जाए ताकि बारिश में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो। साथ ही ढीले विद्युत तारों को भी कसा जाए ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इब्राहिम खान भाटी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज सिंह देवड़ा, सज्जनदान, देवीसिंह देवड़ा, जीवदान, लवजीराम, नानजीराम, कमलेश कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जागरूक नागरिक, किसान मौजूद थे।