सनपुर। ग्राम पंचायत सनपुर में बुधवार को शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र की उपस्थित में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में सैकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया।
जिसमें विभिन्न विभागो से सम्बन्धित कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लेकर लोगों की समस्याओ का निराकरण किया एवं सरकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया। आयोजित शिविर में 42 लोगों को आवासीय पुश्तैनी जमीन के मकानों के पट्टों का वितरण, स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हसमुख मेघवाल, सरपंच नीतू कंवर, पंचायत समिति सदस्य विमला माली, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा आदि के हाथों से किया गया।
शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी ने बताया की शिविर मे सम्मानजनक नाम शुद्धिकरण के 504,136 के 85 प्रकरण, नामांतरण के 625, बंटवारा के 12, लाभान्वित काश्तकार 43, आवंटन प्रस्ताव 15, जिसमे पोसिन्तरा, सियाकरा, करजाल, काकेन्द्रा, सनपुर, रानेला, कुमा, पादरूखेडा के हैं। जिसमें खेल मैदान, श्मशान तथा सहकारी समिति हेतु प्रस्ताव शामिल हैं।
साथ ही 8 रास्ते के प्रकरण निस्तारित किए गए व 625 प्रतिलिपियां दी गई, सीमाज्ञान के 11 तथा 42 पट्टो का वितरण किया गया। पीएम आवास योजना के 30 आवेदन लिए तथा 12 किसानो को ऋण वितरण किया गया। 7 मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा 10 श्रमिक कार्ड बनाए गए व बिजली विभाग द्वारा एक नया कनेक्शन दिया गया। इस दौरान तहसीलदार नीरजा कुमारी, बीडीओ रानू इंकिया, उपतहसीलदार जगदीश विश्नोई, बीसीएमओ डाॅ विवेक जोशी, सरपंच नीतू कंवर, ग्राम विकास अधिकारी वीसाराम सुथार, नारायणलाल राणा, समाजसेवी प्रकाश पुरोहित आमलारी, खेताराम माली, कल्याणसिंह, छोगालाल मेघवाल, विनोद पुरोहित, शान्तीलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच वालाराम लुहार, एईएन ओमप्रकाश सीरवी, जलदाय विभाग के जेईएन ओम प्रकाश समेत करीब 22 सरकारी विभाग के अधिकारी व कार्मिको के साथ ही सनपुर ग्राम पंचायत के सभी गाँवो के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित जुगनू की खास रिपार्ट।