कालन्द्री। शुक्रवार को सरतरा ग्राम पंचायत में सरपंच पेपी देवी देवासी की अध्यक्षता में एवं शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रमेश कुमार के उपस्थिति में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में विधायक संयम लोढ़ा, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हंसमुख मेघवाल, उप सरपंच रतनसिंह आदि का आतिथ्य रहा। इस दौरान शिविर में तहसीलदार नीरजा कुमारी, विकास अधिकारी रानू इंकिया, उपतहसीलदार जगदीश विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी पुखराज पुरोहित, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, भाजपा महामंत्री छगनलाल राजपुरोहित फाचरिया आदि भी मौजूद रहे।
शिविर में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा कृषको को तीन पम्प वितरित किए गए, 5 लोगों को ऋण वितरित किया गया, राजस्व विभाग द्वारा 737 प्रतिलिपियाँ दी गई, 205 का शुद्धीकरण 9 का सीमाज्ञान, 5 बंटवारे किए गए, एक खेल मैदान का आवंटन किया गया।
शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा 30 आवासीय मकान के पट्टे वितरित किए गए।
इस दौरान मंच संचालन सुरेश जुगनू वलदरा ने किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत के सरतरा, सिलोईया, मामावली, कुमा, वलदरा गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इस दौरान गिरीश देवासी, आवडदान, मंगलसिंह, श्रवण पुरोहित मामावली, सीएचसी प्रभारी डॉ एनडी चारण, एईएन ओमप्रकाश सीरवी, जेईएन नवीन सिलदर, पीएचडी जेईएन ओमप्रकाश, ऋण पर्यवेक्षक नरपतदान, ओखदान, बाकीदान, फुसाराम मेघवाल, सचिव नाथुलाल मीणा, रोजगार सहायक बाबुलाल काबावत, वार्ड पंच मगन मेघवाल, बद्री मेघवाल, समेलाराम देवासी, केराराम भील, शैलेष पुरोहित, जब्बरसिंह सिलोईया, मुकाराम मामावली, मंछाराम माली आदि ग्रामीण मौजूद थे।
गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपार्ट।