रेवदर। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा का विप्र फाउंडेशन रेवदर द्वारा आज स्वागत किया गया।
वे आज रेवदर में विशेष योग्यजनों के आयोजित जनसुनवाई शिविर में आएं थे। इस मौके पर विप्र फाउंडेशन के प्रवीण दवे, अरविंद पुरोहित, रणछोड़ पुरोहित, राहुल जोशी, आत्माराम वैष्णव, पुखराज पालीवाल, जीवन पुरोहित , मदन जोशी, हरीश दवे आदि उपस्थित थे।