मण्डार। जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर किया जाएगा धरना, प्रदर्शन एवं आंदोलन। माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में मण्डार गांव के जागरूक नागरिकों ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर परिवाद दर्ज करवाएं। जनसुनवाई प्रभारी अशोक विश्नोई और ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सुथार को मण्डार गांव के जागरूक नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोंटू सोनी एवं वसनाराम पुरोहित ने मण्डार बस स्टैंड पर बंद पड़े शौचालय को नवीनीकृत कर सुचारू रूप से संचालित करने के सम्बंध में परिवाद दर्ज करवाएं। साथ ही उन्होंने परिवाद में बताया कि कई जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने परिवार के लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया गया। जिसमें सोरड़ा रोड़ पर गोचर भूमि में व्यावसायिक दुकानों का निर्माण करवाकर लाखों रुपये के राजस्व की हानि की गई। परिवाद में बताया गया कि गांव में नियम विरुद्ध व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का आवासीय भूमि पर निर्माण जारी है कई जगह तो सड़क सीमा में निर्माण किया जा रहा है साथ ही कई जगह फुटपाथ पर भी अवैध कब्जा कर दिया गया हैं। पटवार घर के सामनें सरपंच द्वारा मौके पर खड़ा रहकर बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति के व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए नियम विरुद्ध नाला निर्माण एवं सीसी रोड बनाया गया हैं। इस प्रकार से लाखों रुपये की सरकारी भूमि पर नियम विरुद्ध कब्जा करवाकर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स मालिक को फायदा पहुंचाया गया। जबकि ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी के अनुसार इसमें ग्राम पंचायत की कोई राशि खर्च नहीं हुई एवं ग्राम पंचायत की भूमिका नहीं हैं। इस प्रकार से विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर इनके द्वारा परिवाद दर्ज करवाएं गए। वही जनसमस्याओं को लेकर वार्ड पंच इम्तियाज भाटी द्वारा भी इस संबंध में परिवाद दर्ज करवाया गया। गांवों का संगी संपादक गोविन्द कुमार द्वारा मैनी वाला मार्ग पर सोमाराम पुत्र जवाराम घांची द्वारा सरकारी भूमि के दो भूखंडों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं दोनों भूखंडों को नीलाम करने के बारे में परिवाद दर्ज करवाया गया। साथ ही मैनी वाला मार्ग पर सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए भी परिवाद दर्ज करवाया गया। वही बस स्टैंड मण्डार पर पुराने ग्राम पंचायत भवन के बाहर जवाहर स्वरोजगार योजना अंतर्गत निर्मित दुकानों के किराए की जांच करने एवं दुकान के बाहर किए गए 25 फीट अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए परिवाद दायर किया गया। इस दौरान मोंटू सोनी, वसनाराम पुरोहित, वार्ड पंच इम्तियाज भाटी, देवेंद्रपाल सिंह देवड़ा, विक्रम सिंह, गोविन्द कुमार सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।
You are here: Home / देश दुनिया / प्रशासनिक समाचार / विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जागरूक नागरिकों ने जनसुनवाई में दर्ज करवाएं परिवाद
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
जेतावाड़ा। उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम जेतावाड़ा के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार रेवदर पुखराज रावल एवं आरआई शंकरलाल प्रजापत को एक … आगे पढ़ें » about बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
- मोदी जी का जन्मदिन हम सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएंगे-सांसद लुंबाराम चौधरी
- कबड्डी में श्री राजेश्वर विद्या मन्दिर मण्डार ने जीता फ़ाइनल भारजा रहा उपविजेता
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र किया प्रदान
- किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा