रेवदर। विशेष योग्यजन शिविर के अंतर्गत, राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त, उमाशंकर शर्मा ने आज रेवदर में विशेष योग्यजन की समस्याओं को सुना और बैसाखी, ट्राईसाईकिल आदि का अपने हाथों वितरण किया।
आयोजित शिविर में रेवदर प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, उपखंड अधिकारी दुदाराम, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, रेवदर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लाखाराम चौधरी, भवानी सिंह भटाणा, उप प्रधान उर्मिला देवी, हिमपाल सिंह देवल, सीएचएमओ राजेश कुमार, सीबीईओ पूनम सिंह सोलंकी, समाज कल्याण विभाग से किशोर सिंह, ब्लॉक सीएमएचओ रितेश सांखला आदि उपस्थित रहे।
विशेष योग्यजन शिविर में विशेष योग्य जनों का समाज कल्याण विभाग की ओर से पंजीकरण किया गया साथ ही इस दौरान पंचायत समिति रेवदर के लिपिको द्वारा प्रार्थना पत्र लेने और पंजीकरण करने का कार्य भी किया गया। कनिष्ठ लिपिक हरिश दवे, अशोक मेघवाल, गोविंद कुमार आदि ने सेवाएं दी
आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से राजेन्द्र पुरोहित, बाबूलाल गरासिया, तहसीलदार जगदीश विश्नोई,अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, रणजीत जीनगर, ओमप्रकाश धाकड़,मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा,जीरावल सरपंच कांतिलाल कोली, भेरूगढ़ सरपंच माधाराम देवासी, सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट, वगताराम चौधरी, निरमा देवी,आत्माराम वैष्णव, हरसुल अग्रवाल,महेश अग्रवाल,फजल मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।