जैला। मंगलवार को जैला गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय में रिक्त पड़े सभी शिक्षकों के पद जल्द भरने की मांग को लेकर विद्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर शिक्षा विभाग एवं सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।
ग्रामीण उम्मेदसिंह एवं चौथाराम मेघवाल ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैला में शिक्षकों के कुल 17 पद स्वीकृत है जबकी वर्तमान में प्रधानाचार्य समेत 11 पद रिक्त हैं।
वर्तमान मे मात्र छः शिक्षक ही कार्यरत है और उसमें से भी एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति तो अन्यत्र हैं। 11 रिक्त पदों में प्रधानाचार्य समेत हिन्दी, इतिहास व राजनीतिक विज्ञान के व्याख्याता तथा गणित विज्ञान व हिन्दी के वरिष्ठ अध्यापकों के पद रिक्त हैं। ज्यादातर पद रिक्त होने से विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था भी लडखडा गई हैं।
ग्रामीणो ने विद्यालय में जल्द शिक्षक लगाने की प्रशासन से मांग की हैं। इस दौरान वार्ड पंच गणपतसिंह, बाबुलाल मेघवाल, ऊकाराम सुथार, वजाराम मेघवाल, नारायण मेघवाल, श्यामसिंह, बाबाराम मेघवाल समेत कई अभिभावक एवं विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे। हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित जुगनू की खास रिपोर्ट।