सिरोडी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय , सिरोडी में गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर विद्यालय परिवार ने शिक्षक दिवस पर कार्यकम काआयोजन किया।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सिंह ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षको के हाथो से केक काटकर कार्यक्रम का आगाज किया गया।
इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जीवनी के बारें मे बताया गया।
कार्यक्रम में आएं ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों का माला पहनाकर और बैग भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उप-सरपंच जगाराम , अर्जुनसिंह, नटवरसिंह ,झालाराम पुरोहित , राजाराम , गुमानसिंह , प्रागाराम लोहार ने आदि ने कार्यक्रम भाग लिया।
साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से प्रभुराम , गोविंद कुंवर , कृष्णदेव , विनोद सरेल , प्रकाश रोहिन , नारायण पिथापुरा , नारायण अनादरा , राजेन्द्रसिहं , पन्नाराम , नरेन्द्र सैन , गोदाराम , वीणा कुमारी आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता प्रकाश की रिपोर्ट।