भीलड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीलड़ा में आज राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच वगताराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय ग्राम पंचायत गुंदवाडा के पीईईओ आनंदीलाल रैगर, भामाशाह जसा राम कोली, हकमाराम कोली एवं एसएमसी अध्यक्ष भमरा राम कोली का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम में आएं अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर,स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। गुंदवाड़ा सरपंच वगताराम चौधरी ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा बहुत जरूरी है साथ ही उन्होंने बेटियों को पढ़ाने के लिए जोर दिया। उन्होंने बताया कि अभी सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों हेतु मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सप्ताह में दो दिन मुफ्त दूध पिलाया जा रहा हैं। इसीलिए बच्चों को दूध का सेवन करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य अच्छा रहे और शरीर में मजबूती रहे। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किएं जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान युवा सरपंच वगताराम चौधरीने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई नए प्रयोग कर सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने की कोशिश की गई है इससे ना केवल नामांकन बढ़ा है साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी बड़ा सुधार हुआ है। प्रत्येक पंचायत अथवा गांवों में सैकड़ों स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलें गए, बालिका शिक्षा मुफ्त की गई, बच्चों को निःशुल्क ड्रेस का वितरण किया साथ ही सिलाई के लिए खाते में 200 रुपए भी भेजे गए। साथ ही कई प्रकार की छात्रवृत्तियां दी जा रही है, होनहार छात्राओं को स्कूटी योजना के भी लाभ मिल रहा हैं। सरपंच वगताराम चौधरी द्वारा विद्यालय में बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण की घोषणा की जिसकी लागत करीब तीन लाख रुपये आएगी।
आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा बेहतरीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत के पीईईओ आनंदीलाल रैगर द्वारा बालिका शिक्षा और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मातृशक्ति की अच्छी खासी उपस्थिति रही जो कि एक अच्छा संकेत हैं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के स्टाफ सदस्यों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच वगताराम चौधरी, पीईईओ आनंदीलाल रैगर, स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान अशरफ असगरी,व्याख्याता सूरज राम चौहान, अरविंद कुमार दर्जी, कैलाश कुमार, शंकरलाल मीणा, रविन्द्र परिहार, मनीष कुमार, रमेश कुमार, आनंद जांगिड़ सहित कई नागरिक मौजूद थे।