सिरोही। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2022 से जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान शुरु कर दिया गया है। अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को भी जिले में निरीक्षण की कार्यवाही की गई एवं 3 सैम्पल भरे गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी रहा। खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए जिले के रेवदर खण्ड में खाद्य पदार्थों के सैम्पल कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जिले में 1 जनवरी से 7 जनवरी, 2022 तक 28 खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये गये। उन्होंने बताया कि विभिन्न सैम्पल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भिजवा दिया गया है।