सिरोही। भारत विकास परिषद की प्रेरणा एवं प्रयास से श्रीमती पूरीबाई पुनमा जी चैरिटेबल ट्रस्ट सिरोही के संचालक रघुभाई माली द्वारा श्रीमती सुशीला देवी प्रकाशराज मोदी आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही को 5,11,000 रुपये की घोषणा एक कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए लिए की गई एवं इस दौरान प्रथम चैक 2,61,000 रुपये का विद्यालय को प्रदान किया गया। इस दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह एवं विद्यालय प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी द्वारा भामाशाह रघु भाई माली का अंग साफा पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से रघुभाई माली का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। गौरतलब है कि रघु भाई शिक्षा के साथ सामाजिक, धार्मिक,जीव, प्राणी सेवा एवं मानवीय भलाई के कार्य समय समय पर करते रहते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही इनके द्वारा सारणेश्वर जी पुस्तकालय में शुध्द शीतल पेयजल की व्यवस्था भी की गई हैं।
You are here: Home / धर्म/ज्योतिष / श्रीमती पूरीबाई पुनमा जी चैरिटेबल ट्रस्ट सिरोही के संचालक रघु भाई माली द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया उत्कृष्ट कार्य
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने सुनें परिवाद
रेवदर। माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जनसमस्याओं से जुड़ें परिवाद दर्ज करवायें। इस दौरान … आगे पढ़ें » about उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने सुनें परिवाद