जेतावाड़ा। आज प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमानजी मंदिर जेतावाडा में पंडित अशोक कुमार जोशी द्वारा पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गई।
इस मौके पर माँ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक प्रवीण भाई शाह, ब्लॉक कांग्रेस रेवदर उपाध्यक्ष हीरसिंह बीका-जेतावाडा, जेतावाड़ा उपसरपंच नारायण सिंह बीका, पहाड़सिंह राठौड़, बलवंत सिंह राठौड़, खेतमल सुथार, हीराराम मेघवाल, मगनलाल पुरोहित, महंत कैलाश गिरीजी ,आनंदगिरी, खंगारराम चौधरी एवं चंदू भाट सहित काफी संख्या में हनुमानजी के भक्तगण उपस्थित रहे।