बांकली। श्री क्षत्रिय घांची समाज सद्गुरुधाम ट्रस्ट बांकली की पूरी निष्ठावान टीम को धन्यवाद जो पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती हैं। श्री क्षत्रिय घांची समाज सद्गुरुधाम ट्रस्ट बांकली द्वारा रविवार 6 अगस्त को श्री गुरुवरजी की तृतीय वार्षिक पुण्यतिथि महोत्सव एवं आम जनरल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता छगनलाल जी के अनुसार 6 अगस्त रविवार को महान संत ब्रह्मलीन अनुयोगाचार्य परम पूज्य पन्यांस प्रवर श्रीमद भद्रानंदविजयजी गणिवर(घांची महाराज) साहेबजी के आशीर्वाद से नवनिर्माणाधीन भव्य श्री क्षत्रिय घांची समाज सद्गुरुधाम ट्रस्ट बांकली की आम जनरल मीटिंग बुलाई गई है जिसमें 2022-23 तक की समाज द्वारा की गई ऑडिट रिपोर्ट का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही श्री गुरुवरजी की तृतीय वार्षिक पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन भी रखा गया हैं। ट्रस्ट सदस्यों ने बताया कि उन्होंने गांव-गांव जाकर इस संबंध में आमंत्रण पत्रिका दी हैं। उन्होंने सभी गुरुभक्तों एवं भामाशाहों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारें। आयोजित कार्यक्रम में सद्गुरु धाम से ज़ुड़े कई विषयों पर कई प्रस्ताव लिए जाएंगे और चर्चा होगी।