मेरमांडवाडा। महाशिवरात्रि के पर्व पर श्री झनकेश्वर सेवा समिति द्वारा मेरमांडवाडा गांव के समीपवर्ती श्री झनकेश्वर महादेव मंदिर में भजन संध्या एवं मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें शाम को भजन संध्या के दौरान कई कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।
यह आयोजन श्री 1008 धर्मनाथ जी महाराज, सिरोही पंचायत समिति प्रधान हसमुख मेघवाल, मगरा परगना मेघवाल समाज के पंच पटेलों की देखरेख में हुआ। जिसमें शांतिलाल, पूर्व सरपंच मूपा राम बामनिया, गलबा राम सिलदर, हीरालाल मेघवाल, चतराराम परमार, दीपक परमार बदाराम,मुकेश डांगी, सुरेश परमार, अभिषेक सनपुर,नाना राम, नीलेश, सुरेश बामनिया,महेन्द्र बामनिया सहित सभी समाज बंधुओं ने सहयोग किया।