रेवदर। करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ना सिर्फ हाई रिस्क डिलीवरी केसों की नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए जाने जाते है अपितु जहर पिए हुए मरीजों, सर्पदंश से पीड़ित मरीजों और निःसंतानता का भी सफल इलाज करने के लिए जाने जाते है।

ऐसा ही एक वाकया हुआ जब श्रीमती संतु देवी पत्नी गोवाराम कोली निवासी थल (रेवदर) की शादी 2015 में हुई थी शादी के पश्चात् 8 वर्षों तक राजस्थान और गुजरात के कई हॉस्पिटलों से इलाज लिया पर हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अंततः किसी करीबी के कहने पर दंपति संतान प्राप्ति की आस लिए करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचा जहां नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने दंपति की रिपोर्ट्स देख उन्हें भरोसा दिलाया की शत प्रतिशत बच्चा गर्भ में ठहर जाएगा। उन्हे 2 महीने का कोर्स दिया जिसकी बदौलत गर्भ में बच्चा ठहर गया दंपती की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
भीनमाल के निजी हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती कंचन कंवर पत्नी लादू सिंह राजपूत निवासी बासन (जालौर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन भीनमाल के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर ने गर्भ में बच्चे की जान का जोखिम बता कर सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं कराना चाहते थे। अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नार्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।