कालंद्री। देवनगरी कालंद्री में भगवान श्री शनिदेव के प्रसिद्ध धाम, श्री शनिधाम मंदिर कालंद्री के सातवें वार्षिकोत्सव एवं घांची समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का कल आयोजन किया जाएगा।
आज 3 जून शाम को महाआरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन मंडल के अनुसार कल 4 जून को शोभायात्रा, ध्वजारोहण, घांची समाज प्रतिभा सम्मान, अतिथि सत्कार एवं महाप्रसादी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि श्री शनिधाम मंदिर ट्रस्ट कालंद्री के अध्यक्ष हरजीभाई मोदी एवं उनकी कर्मठ टीम द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो की बदौलत आज श्री शनिधाम मंदिर कालंद्री अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका हैं।
हर सप्ताह शनिवार के दिन तो श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए भारी मेला लगता हैं।
अध्यक्ष हरजीभाई मोदी एवं उनकी कर्मठ टीम भगवान श्री शनिदेव की सेवा में एवं घांची समाज रामसीन परगना के विकास के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं।