सिरोड़ी। वर्तमान समय में समाज को राजनीति और प्रशासनिक सेवाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
श्री क्षत्रिय घांची समाज सेवा समिति, आबूगोड़ परगना द्वारा असावा-सिरोड़ी में स्थित श्री सांवलाजी भगवान के मंदिर की चतुर्थ वर्षगांठ पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहलें दिन 30 मार्च को शुभ मुहूर्त में सुबह गणपति पूजन, दोपहर में भोजन प्रसादी एवं शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। आज दूसरे दिन 31 मार्च को सुबह शोभायात्रा का आयोजन कर मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया। दोपहर में भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में आएं मेहमानों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया साथ श्री सांवलाजी की तस्वीर भी भेंट की गई।
इस दौरान कार्यक्रम में साधु, संतों का सानिध्य भी रहा साथ ही कार्यक्रम में विधायक जगसीराम कोली, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, सिरोड़ी सरपंच शैतान सिंह देवड़ा, शनिधाम कालंद्री के पूर्व अध्यक्ष हरजी भाई मोदी, भाजपा के जिला महामंत्री छगनभाई जावाल का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम में सिरोड़ी, असावा सहित रामसीन, कालंद्री, वेलांगरी, मण्डार, गुलाबगंज, नागाणी सहित कई गांवों से घांची समाज के बंधु कार्यक्रम में पधारें। कार्यक्रम में आएं साधु- संतों ने नशें से दूर रहने की शिक्षा दी।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा ने बताया कि वर्तमान समय शिक्षा का समय है साथ हमें राजनीति में भी समाज को आगे बढ़ना होगा।
हरजीभाई मोदी ने कहा कि आज समाज के लोगों के पास धन दौलत तो खूब है जरूरत है कि हम राजनीति में एवं प्रशासनिक सेवा में अपना हिस्सा बढ़ाएं। साथ ही समाज के हर व्यक्ति को राजनीति के हर स्टेज पर स्पोर्ट करने की जरूरत हैं। चाहें वह चुनाव वार्ड पंच,सरपंच, पंचायत समिति सदस्य या जिला परिषद का ही क्यों नहीं हो।
समाज के व्यक्ति को जिताने में अपना सहयोग करना चाहिए। छगन भाई जावाल ने भी राजनीति एवं प्रशासनिक सेवा में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। कार्यक्रम में विधायक जगसीराम कोली ने भी शिक्षा में सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में मातृ शक्ति की संख्या काफी ज्यादा थी जो कि अच्छा संकेत हैं।
कार्यक्रम में दिनेश कुमार द्वारा मंच संचालन किया गया।