रेवदर। ग्राम विकास अधिकारी रतनसिंह देवड़ा आज अपने उत्कृष्ट सेवा काल को पूरा कर सेवानिवृत्त हुए। पंचायत समिति सभागार में सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में लक्ष्मीलाल जीनगर द्वारा मंच संचालन किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले रतनसिंह देवड़ा का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। सभी ने उन्हें माला पहनाकर एवं गुलाल डालकर अभिनंदन किया। इस दौरान सभी ने मुक्त कंठ से रतनसिंह देवड़ा के सरल व्यवहार, उनके संवाद कौशल एवं नेतृत्व कौशल की प्रशंसा की। इस दौरान प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, जिला परिषद एक्सईएन शंकरलाल राठौड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रणजीत जीनगर, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, वरिष्ठ सहायक अरविंद कुमार, ड़बानी सरपंच केपी सिंह देवड़ा, मण्डार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, भटाणा सरपंच भवानीसिंह देवड़ा, मगरीवाड़ा सरपंच मफाराम राणा, मारोल सरपंच प्रतिनिधि गणपतसिंह देवड़ा, रोहुआ सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनसिंह देवल, वार्ड पंच भंवरसिंह मालगांव, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी लाल जीनगर, महेंद्र कुमार खंडेलवाल , रणजीत कुमार वाणिका, श्रवण कुमार गोयल, प्रकाश देवासी, गोविन्द सैनी, फ़ाउ लाल सुथार, पवन ओसवाल, रतनदीप सिंह राव, रमेश कुमार सुथार, रमेश प्रजापत, प्रवीण सुथार, राजेश कुमार टेलर, कुशलाराम, कमलेश पुरोहित, राजकुमार नागर, कविता शर्मा, कन्हैयालाल लखारा, महेंद्र कुमार, नवरंग लाल, कृष्णलाल राणा, प्रभुराम देवासी, डूंगर सिंह देवड़ा, जेटीए दिनेश कुमार वैष्णव, महेंद्र कुमार, ओमप्रकाश धाकड़, कनिष्ठ लिपिक सहदेव कुमार, गोविन्द राम, हरीश दवे, कैलाश राव सहित पंचायत समिति रेवदर एवं ग्राम पंचायतों के कनिष्ठ लिपिक एवं रोजगार सहायक आदि कई कार्मिक मौजूद थे।