रेवदर/निम्बज। रोजगार सहायक के पद से अभी हाल ही में कनिष्ठ लिपिक बने संवेदनशील युवा कार्मिक शान्तिलाल मेघवाल को उनके द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किएं गए उत्कृष्ट कार्य एवं उनके द्वारा ग्राम पंचायत निम्बज में आमजनता के संवेदनशीलता के साथ किएं कार्यो को लेकर उनका सम्मान किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेवदर उपखंड अधिकारी दूदाराम द्वारा उपखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उनको प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि शान्तिलाल मेघवाल, ग्राम पंचायत निम्बज में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत थे अभी हाल ही में इनका कनिष्ठ लिपिक के पद पर चयन हुआ हैं। इनके द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के साथ ही ग्राम पंचायत निम्बज में पिछले कई वर्षों से आमजन का संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा हैं। उनके द्वारा जनहित में किएं गए इन्ही कार्यो के कारण इनका उपखंड स्तर पर सम्मान किया गया। उनके सम्मानित होने पर निम्बज के लोकप्रिय पूर्व सरपंच भवानी सिंह देवड़ा, पंचायतीराज विभाग के साथियों, मित्रों, ग्रामीणों एवं विशेषकर मनरेगा मजदूरों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी।