जेतावाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेतावाड़ा में आज वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधान कालूराम चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, किसान नेता हीरसिंह बीका आदि ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा ही सबकुछ हैं। साथ ही सकारात्मक शिक्षा के बिना मनुष्य का सम्पूर्ण विकास नहीं हो सकता हैं।
इस दौरान विद्यालय में शिक्षा, खेल कूद आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि खंगारसिह देवड़ा, पूर्व प्रधान कालूराम चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता और किसान नेता हीरसिंह बीका जेतावाडा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़, जेतावाड़ा कार्यवाहक सरपंच शांतिलाल भाट, उपसरपंच नारायणसिंह बीका, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि भैराराम चौधरी, ग्राम पंचायत बाँट सरपंच के प्रतिनिधि ललितकुमार भाट, भामाशाह रणजीतसिंह सोलंकी, भंवरसिंह राठौड़, पहाड़सिंह राठौड़, नारायणसिंह सोलंकी,तेजाराम चौधरी, हँसराज पुरोहित,कांतिलाल मेघवाल, विक्रम कुमार रावल,कृष्णदास संत सहित कई अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षक रमेश कुमार बुनकर सहित विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति रही।