सिरोही। ‘‘सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम वर्ष 2022‘‘, पौधारोपण के लिए फलदार, फूलदार, छायादार एवं आयुर्वेदिक महत्व के पौधे लगाये जायेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने बताया कि जिले में ‘‘सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम वर्ष 2022‘‘ के अन्तर्गत जिला स्तर पर ग्राम पंचायत खांबल, पंचायत समिति सिरोही में 29 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे किया जायेगा।
जिसमें जिला स्तरीय अधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारियो द्वारा जिले में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम करवाया जा रहा है।
पौधारोपण के लिए फलदार, फूलदार, छायादार एवं आयुर्वेदिक महत्व के पौधे लगाये जायेंगे। जिले में स्थित प्रत्येक विद्यालयों, आंगनवाडी केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर में नींबू, आंवला एवं सहजन की फली के पौधे लगाये जायेगें। जिले में प्रत्येक ब्लाॅक पर ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम भी उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी के माध्यम से आयोजित किये जा रहे है। जिसमें प्रत्येक ब्लाॅक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर आमजन से भी अपील है कि वृक्षारोपण की इस मुहिम में अधिकाधिक शामिल होकर सिरोही को हरा भरा बनाएं।