सिरोही। अधिकारी एवं कार्मिक वाहन चलाते समय हैलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग कर रहे है या नहीं? एमवी एक्ट की पालना नहीं करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने बताया कि सडक सुरक्षा की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार वर्षा ऋतु में आवारा व पालतु पशुओं के राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गो पर विचरण करने व मार्गो पर बैठने से सडक दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस संदर्भ में संबंधित उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने- अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी, विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित कर पशुओं के रिफ्लेक्टर बेल्ट व सींगों पर रिफ्लेक्टर कलर लगाने के लिए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
दुपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के उल्लघंन पर होगी कार्यवाही
जिला कलक्टर ने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला कलक्टर कार्यालय के संपूर्ण परिसर में विभिन्न विभागों के समस्त अधिकारी एव कार्मिक जो दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों पर आवागमन करते है, उनकी जांच 15 जुलाई से करना सुनिश्चित करें। आने वाले अधिकारी एवं कार्मिक वाहन चलाते समय हैलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग कर रहे है या नहीं? एमवी एक्ट की पालना नहीं करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।