खैरवाड़ा। पंचायत समिति खैरवाडा के विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल एवं पंचायत समिति के बाकी कार्मिको ने सद्भावना दिवस के निमित, बिना किसी भेदभाव के सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता एवं सद्भावना हेतु कार्य करने की ली प्रतिज्ञा।

गौरतलब है कि सद्भावना दिवस यानी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिवस 20 अगस्त को हैं। लेकिन उस दिन राजकीय अवकाश होने के कारण उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को पंचायत समिति खैरवाडा में सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया।

इस दौरान विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल ने पंचायत समिति खैरवाडा के सभी स्टाफ को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलवाई।