रोहुआ। ग्राम पंचायत रोहुआ में सर्वाधिक 104 आवासीय पट्टो का किया वितरण। पंचायत समिति रेवदर में अभी तक हुए प्रशासन गांवों के संग शिविर में यह संख्या सर्वाधिक हैं।
रोहुआ में आयोजित शिविर में ये आवासीय भूमि के 104 पट्टे सरपंच एवन कंवर, उपसरपंच महिपेन्द्रसिंह देवड़ा,पंचायत समिति सदस्य पंखुदेवी कोली एवं शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी के हाथों वितरित किए गए।
उपसरपंच महिपेन्द्र सिंह देवड़ा एवं ग्राम विकास अधिकारी रतनसिंह देवड़ा ने बताया कि जोगी जाति एक घुमक्कड़ जाति है इसके बारह परिवारों की बरसों की आस आज पूरी हुई। इन परिवारों को आज निःशुल्क भूखंड प्रदान किए गए साथ ही इन्हें भूमि का पट्टा भी प्रदान किया गया। अब इन परिवारों को सभी सरकारी लाभ प्राप्त होने में कोई दिक्कत नहीं होगी। ये परिवार भूखंड एवं पट्टा प्राप्त कर ग्राम पंचायत रोहुआ, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर रहे थे।
सफलता की कहानी
वही ग्राम पंचायत रोहुआ की वगतुबाई लवजीराम भील को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में ना केवल प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली अपितु भूमि का पट्टा भी हाथों मिला। इससें गदगद होकर वगतुबाई राज्य सरकार, प्रशासन एवं ग्राम पंचायत रोहुआ को लाख लाख दुआएं दे रही थी।
आयोजित शिविर में विकास अधिकारी, पंचायत समिति रेवदर, मनहर विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल एवं भरत सिंह वाघेला ने शिविर में आए ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण,प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका फायदा उठाने की अपील भी की। आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं पंचायतीराज विभाग आदि ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी।
वही सहकारिता विभाग द्वारा 10 नए सदस्य बनाये गए एवं 10 ऋण फॉर्म स्वीकृत किए गए। इस दौरान ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन,केसर सिंह देवड़ा,व्यवस्थापक महिपाल सिंह, भाग्यविर सिंह, शंकरलाल कोली आदि ने सेवाएं दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अल्पकालिन फसल ऋण रहन,अमानत संग्रह,फसल बीमा, दुर्घटना बीमा आदि की जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की। इस दौरान कार्मिकों ने सेवाएं दी। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की दवाई वितरित की गई।
उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से दिनेश चौधरी आदि ने सेवाएं दी। श्रम विभाग द्वारा ई श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस दौरान भरत कुमार ने सेवाएं दी। इस दौरान विद्युत विभाग से एईएन लवकुमार मीणा एवं कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दी। वही पीडब्ल्यूडी विभाग से एईएन प्रदीप पंवार एवं कार्मिकों ने सेवाएं दी। वही जलदाय विभाग से एईएन गोविंदलाल, जेईएन खुशीराम मीणा ने सेवाएं दी। कृषि विभाग ने मिट्टी के सैम्पल लिए,प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी। इस दौरान प्रताप दत्ता सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक आदि ने सेवाएं दी।
वही राजस्व विभाग से तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब किशनलाल सैन,तहसीलदार मंगलाराम मीणा, पटवारी छगनपुरी गोस्वामी, सुखदेव पुरोहित, लोकेंद्र सिंह, रामाराम देवासी आदि ने सेवाएं दी। आयोजित शिविर में पंचायत समिति रेवदर से भरत सिंह वाघेला, ग्राम विकास अधिकारी रतन सिंह देवड़ा, रणजीत कुमार वाणिका, प्रवीण सुथार, गोविन्द सैनी, गोविन्द मेघवाल, कैलाश राव,अर्जुन कुमार ने हेल्प डेस्क पर अच्छी सेवाएं दी।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से किशोर सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह, नटवर कोली, वार्ड पंच दाड़ी देवी,पूर्व सरपंच रमेश मेघवाल, गमनाराम चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।