सिरोही। नशीले प्रदार्थो की तस्करी एवं चोरी की रोकथाम के लिए प्रभावी ढंग से गश्त करते हुए विशेष दल का गठन कर प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए।
फसली बीमा में अरंडी व सौंफ की फसल को जिला स्तरीय फसलों में सम्मिलित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। फसल बीमा कम्पनी का प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत विद्यालयों को सुविधायुक्त किए जाने के संदर्भ में सभी विद्यालयों में शौचालय निर्माण तथा साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति सिरोही की बैठक सांसद देवजी एम पटेल की अध्यक्षता में जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित को दिए गए।
बैठक में सांसद ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केन्द्र सरकार की योजनाओं की सतत माॅनेटरिंग कर पात्र समस्त नागरिको को लाभांवित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयास कर विद्यालयों को सुविधाओं से सम्पन्न किया जाए ताकि छात्र एकाग्र होकर अध्ययन कर सके। जल जीवन मिशन , प्रधानमंत्री आवास योजना, फसली बीमा योजना , विद्युतीकरण , चिकित्सा सेवाए बेहतर ढंग से हो, इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियो को मिले, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने नशीले प्रदार्थो की तस्करी एवं चोरी की रोकथाम के लिए प्रभावी ढंग से गश्त करते हुए विशेष दल का गठन कर प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि समस्त विकास अधिकारी अग्नि शमन वाहन के रख रखाव के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। फसली बीमा में अरंडी व सौंफ की फसल को जिला स्तरीय फसलों में सम्मिलित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। फसल बीमा कम्पनी का प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत विद्यालयों को सुविधायुक्त किए जाने के संदर्भ में सभी विद्यालयों में शौचालय निर्माण तथा साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए।
सिरोही-शिवगज विधायक संयम लोढा ने फसली बीमा के लिए नष्ट हुई फसलो के आंकलन के संदर्भ में जानकारी ली गई, साथ ही प्रधानमत्री आदर्श ग्राम योजना में 514. 20 लाख के 119 कार्य की सूची चाही गई। ग्राम विकास प्लान का अवलोकन के उपरांत कहा कि बजट के सभी काम शुरू नहीं हुए है। उन्होंने कहा कि प्लान में ऐसे काम लिए जाए कि ग्राम का समुचित विकास दृष्टिगत हों।
जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने मंडार से होकर नशीले प्रदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग को प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने जिले में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर प्रगति से अवगत कराया। अति0 जिला कलक्टर कालूराम खौड ने बैठक का संचालन कर जिला परिषद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
सिरोही प्रधान हंसमुख कुमार ने अधिकांश शौचालय बंद पाए जाने पर समुचित रख-रखाव की मांग की । आबूरोड के प्रधान लीलाराम एवं सदस्य रामलाल रणोरा ने मांग रखी कि टीएडी के छात्रावास मे एक वार्डन के पास 15-20 किमी दूरी पर दूसरा छात्रावास का चार्ज होने के कारण पूरी तरह निगरानी नहीं हो पा रही है व रात्रि में ठहराव भी नहीं होना, एक गंभीर समस्या है। सदस्य रक्षा भंडारी ने चिकित्सालय में आॅन डयूटी चिकित्सक द्वारा फोन रिसीव नहीं किए जाने पर ध्यान आकर्षित किया गया।
सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने आंगनवाडी कार्यकर्ता , आशा सहयोगिनी के रिक्त पदो को यथा शीघ्र भरे जाने के लिए कहा एवं उन्होंने कहा कि चोरी की घटना पर पुलिस समय पर पहुंचे। नांदिया में पेयजल स्त्रोत की स्वीकृति में बेवजह देरी पर ध्यान आकर्षित किया। बैठक में शिवगंज प्रधान ललिता कंवर, सदस्य विपेश कुमार व नैनसिंह राजपुरोहित समेत संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।