रेवदर। गांवों की सरकार ने राज्य सरकार द्वारा किए गए लिखित समझौते पर सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी पर एक ज्ञापन सौंपा।
लिखित समझौते पर सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी एवं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत समिति रेवदर में विकास अधिकारी आवड़दान चारण को महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सरपंच संघ से भवानी सिंह देवड़ा, सरपंच भटाणा एवं मण्डार के दबंग सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने यह ज्ञापन विकास अधिकारी रेवदर आवड़दान चारण को सौपा। जिसमें उन्होंने मार्च 2022 को सरकार द्वारा सरपंच संघ के साथ किए गए समझौते की पालना करने सहित अन्य विभिन्न मांगें रखी हैं।