कालन्द्री। मंगलवार को कालन्द्री उप तहसील कार्यालय में कार्यरत नायब तहसीलदार शम्भूसिंह सोलंकी निवासी बीरबलसर (जालौर) के 34 वर्ष की राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजित विदाई समारोह में भीनमाल विधायक डाॅ समरजीतसिंह, सिरोही तहसीलदार जगदीश विश्नोई, कालन्द्री सरपंच महीपालसिंह देवड़ा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष टाइगर अशोक राजपुरोहित, रामसीन उप तहसीलदार रूपाराम सोलंकी, फुंगणी सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित, मोहब्बत नगर सरपंच अर्जुन सिंह तंवर आदि का आतिथ्य रहा।
इस दौरान सेवानिवृत्त हुए नायब तहसीलदार शम्भूसिंह सोलंकी का मौजूद ग्रामीणों एवं सिरोही राजस्व टीम ने माला एवं साफा पहनाकर, श्रीफल और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
समारोह का मंच संचालन सुरेश जुगनू वलदरा द्वारा किया गया। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने उनकी कालन्द्री में करीब 15 महिने की राजकीय सेवा को शानदार व यादगार बताते हुए कहा कि सोलंकी बहुत सरल स्वभाव सादगी और मिलनसार व्यक्तित्व से ओतप्रोत है।
साथ ही गौरवशाली 34 वर्ष की राजकीय सेवा की सराहना करते हुए बधाई दी। सोलंकी ने दासपा, पुनासा,दांतियावास आदि कई जगह सेवाए दी एवं रामसीन तखतगढ और कालन्द्री में नायब तहसीलदार के रूप में सेवा दी। उनके दो पुत्र है जिसमें बडा बेटा दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा है और छोटे बेटे ने फिलहाल आरएएस मैन्स की परीक्षा दी है। मौजूद लोगो ने सोलंकी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घ आयु की कामना की।
इस दौरान छगनलाल फाचरीया, खीमसिंह परमार, ईश्वर पुरोहित, हंसाराम घांची, सुरेश पुरोहित, सुरेश पटेल, हिम्मत सिंह झाला, माधुसिंह, गोकुल देवासी, महेन्द्र सिंह, गणपत सिंह, पुखराज, अशोक माली, बुधाराम, बद्रीनारायण, राजुराम, प्रवीण माली, रमेश गोयल, रमेश माली समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग और राजस्व टीम सिरोही के सदस्य मौजूद रहे।
कालंद्री से गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।