सोनेला। सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला जहां के बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी क्वॉलिटी देखने को मिल रही हैं। उसका कारण है यहाँ का बेहतरीन मैनेजमेंट, स्कूली टीम का उत्कृष्ट प्रयास।
आज आयोजित एग्जीबिशन में यहाँ के स्टूडेंट्स ने वाकई अपना लोहा मनवा ही लिया।
स्टूडेंट्स ने अपने द्वारा बनाए शानदार मॉडल से एग्जीबिशन में आए अभिभावकों को प्रभावित कर दिया। बड़े के साथ ही छोटे से छोटे बच्चों ने भी शानदार मॉडल बनाकर एवं उसका उम्दा रूप से प्रदर्शन कर गजब की प्रतिभा दिखाई।
इस दौरान स्कूल में आए पेरेंट्स के साथ-साथ स्कूल के डायरेक्टर हसमुख भाई राजपुरोहित, प्रिंसिपल नेहा सोलंकी एवं पूरा स्टाफ भी स्टूडेंट्स की प्रतिभा से गदगद हो गया था।