अनादरा। महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत आरक्षण के बाद पंचायतीराज में महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ रही हैं।

पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत अनादरा में आज गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में महिला जनप्रतिनिधियों की अच्छी संख्या, भविष्य के सशक्त एवं लोक-कल्याणकारी लोकतंत्र के लिए नींव का काम करेगी। आयोजित शिविर में प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, उपप्रधान उर्मिला वैष्णव, सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, वार्ड पंच सुगना गरासिया, सीता, विमला, उर्मिला, द्रोपी कोली आदि मातृशक्ति मंच की शोभा बढ़ा रही थी।

प्रशासन गांवों के संग शिविर में यह बहुत ही अच्छा दृश्य था, अभी तक किसी शिविर में ऐसी संख्या में महिला जनप्रतिनिधियों का दृश्य देखने को नहीं मिला। यह एक अच्छे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत हैं। सशक्त नारी(जनप्रतिनिधि), मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी हैं।

अनादरा में आयोजित शिविर में आए महिला जनप्रतिनिधियों का फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वही जिला परिषद सदस्य रामलाल गरासिया, पंचायत समिति सदस्य नरसाराम माली, कर्तव्यनिष्ठ एवं संवेदनशील तहसीलदार जितेंद्र सिंह, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।

विधायक जगसीराम कोली ने भी शिविर में भाग लिया। आयोजित शिविर में आए अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को करीब 111 आवासीय पुश्तैनी जमीन के पट्टे वितरित किए गए। साथ ही करीब 32 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के पत्र प्रदान किए गए।

आयोजित शिविर सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी रामजीभाई कलबी का प्रशासनिक नेतृत्व रहा।
इस दौरान शिविर में विकास अधिकारी मनहर विश्नोई एवं ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल जीनगर ने मंच संचालन किया एवं शिविर में आए ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, पालनहार योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति से ऋण पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह गहलोत, व्यवस्थापक भूराराम मेघवाल आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी।आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से आए कार्मिकों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। आयोजित शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की। इस दौरान कार्मिकों ने सेवाएं दी। पशु चिकित्सा विभाग से आए कार्मिकों ने भी पशुपालकों को उनके पशुओं हेतु दवाई का वितरण किया। इस दौरान कार्मिकों ने सेवाएं दी। वही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए।

उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से आए ओमप्रकाश विश्नोई एवं प्रदीप सिंह आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी। श्रम विभाग के कार्मिकों द्वारा ई-श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। साथ ही ई-श्रम कार्ड बनाए गए। इस दौरान भरत कुमार द्वारा ग्रामीणों को श्रम विभाग की कई योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कई ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड का वितरण किया।वही पीडब्ल्यूड़ी विभाग के कार्मिकों ने भी शिविर में सेवाएं दी। शिविर में जलसंसाधन विभाग, कृषि विभाग, राजस्थान रोड़वेज, आयोजन विभाग, आयुर्वेद विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित कई विभाग के कार्मिक मौजूद थे।
इस दौरान विद्युत विभाग कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दी। वही जलदाय विभाग से एईएन गोविंदलाल मीणा, जेईएन खुशीराम मीणा ने सेवाएं दी। कृषि विभाग ने मिट्टी के सैम्पल लिए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी। उन्होंने कई मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया। साथ ही कई किसानों को दवाई छिड़काव संयंत्र का भी वितरण किया गया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक सहित कई कार्मिकों ने सेवाएं दी।

आज आयोजित शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरण, बंटवारा, शुद्धिकरण, रास्ता चौड़े करने सहित कई कार्य किए गए। इस दौरान राजस्व विभाग से तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार मंगलाराम मीणा, आरआई सीपी चारण, जगदीश गर्ग, चिमनलाल, महेंद्र आदि ने सेवाएं दी।
आयोजित शिविर में उपसरपंच दौलाराम चौधरी, पूर्व उप सरपंच राजेंद्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल जीनगर, पंचायत समिति से गोविन्द मेघवाल, रोजगार सहायक छोगाराम घांची, कानाराम मेघवाल, अब्दुल वसीम, हरी राम मेघवाल, कैलाश मीणा, नाथूराम कोली ,अमृत सेन, विमला चौधरी, सीता भील, उर्मिला देवी, द्रोपी देवी कोली, सुगना गरासिया, भीमाराम कोली ,खेताराम हीरागर, दिनेश गरासिया, नारायण भाई, लक्ष्मण भाई कोली हरीश दवे, उकाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।