सिरोही। सांसद ने जताई नाराजगी, सांसद देवजी एम् पटेल ने जिले की समस्त बैंको में विभिन्न सरकारी योजनाओ के अंतर्गत लम्बे समय से पडे लंबित आवेदनो पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित आवेदनो को 07 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। नियत समय पर लम्बित पडे आवेदनों का निस्तारण नहीं करने पर संबंधित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
लोकसभा क्षेत्र जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम् पटेल एवं जिला कलक्टर डॉ.भंवर लाल की अध्यक्षता में आत्मा परियोजना के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद देवजी एम् पटेल ने जिले की समस्त बैंको में विभिन्न सरकारी योजनाओ के अंतर्गत लम्बे समय से पडे लंबित आवेदनो पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित आवेदनो को 07 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। नियत समय पर लम्बित पडे आवेदनों का निस्तारण नहीं करने पर संबंधित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र नागरिकों को सरकारी योजना के अनुरूप लाभांवित किया जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महा प्रबन्धक धर्मेन्द्र कच्छवाह ने साख अनुपात बढोतरी करने के लिये निर्देशित किया और उन्होंने सरकारी योजना में आवेदन को ज्यादा समय तक लंबित नही रखने एवं अस्वीकृत आवेदनों का उचित कारणों के साथ सरकारी विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए। लीड बैंक अधिकारी डायाराम ने सभी नोडल अधिकारियों से आग्रह किया कि जिला बैंक द्वारा मासिक एवं त्रेमासिक विवरणीया एवं चाही गई सूचनाएं समय पर उपलब्ध करवाए जिन्हें अविलम्ब राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को प्रगति से अवगत करवाया जा सके।कमेटी की बैठक के दौरान सहायक महाप्रबधक बैंक ऑफ बड़ोदा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, उप निदेशक कृषि-विस्तार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, परियोजना प्रबंधक, अनुजा निगम, निदेशक- आर-सेटी एवं सरकारी विभागों तथा बैंको के अधिकारी उपस्थित थे।