मण्डार। पुलिस थाना परिसर मण्डार में आज शाम रेवदर पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता मे हल्का क्षेत्र के गणमान्य लोगों और सीएलजी सदस्यो की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए रेवदर डीएसपी घनश्याम वर्मा ने ग्रामीणों को साइबर ठगी से बचने हेतु कहा एवं सावधानी बरतने हेतु बताया। उन्होंने बताया कि आजकल साइबर ठग मोबाइल फोन के जरिये आपकों ठग सकते है, वे आपसे ओटीपी मांग कर आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं। इसलिए किसी को भी मोबाइल फोन पर ओटीपी बिल्कुल नहीं देवें।
साथ ही उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट को अनिवार्य रूप से पहनने तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने समेत कई जानकारी मौजूद लोगो को विस्तार से दी। मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह चारण ने भी ग्रामीणों को साइबर क्राइम के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए आमजन को साइबर ठगी से जागरूक रहने की अपील की।
इस दौरान एएसआई मोहनलाल विश्नोई, हैड कांस्टेबल रमेशदान, कांस्टेबल चुन्नीलाल माली, नानजीराम देवासी पूर्व सरपंच पीथापुरा, छगनलाल कोली पीथापुरा, कांतिलाल माली, दीपक माली, ताराचंद पुरोहित भटाणा, देवाराम, रमेश जोशी, नरभाराम पुरोहित, जगदीश सोलंकी, सुरेश जीनगर, भगवत सिंह महेचा, हसमुख रावल, छोगाराम पंचाल, गणेश घांची, जया भाई चौधरी, भला राम चौधरी, करसनलाल, श्रवणदास समेत थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।