रेवदर। पंचायत समिति रेवदर की साधारण सभा में आज काफी समय बाद जनप्रतिनिधियों को जनहित में अपनी आवाज बुलंद करने का अवसर मिला।
बैठक की अध्यक्षता प्रधान राधिका अर्जुन देवासी द्वारा की गई। बैठक में स्थानीय विधायक जगसीराम कोली का आतिथ्य रहा। आयोजित बैठक में विकास अधिकारी आवड़दान चारण द्वारा प्रधान की आज्ञा से बैठक आरम्भ की एवं गत बैठक कार्यवाही, विवरण एवं विभाग से प्राप्त पालना को सदन में पढ़कर सुनाया गया जिसका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में सीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी द्वारा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की सदन को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान भटाणा सरपंच भवानीसिंह देवड़ा ने महात्मा गांधी विद्यालय भवन की जर्जर हालत को लेकर चिंता व्यक्त की एवं आशंका जताई कि कही बारिश में कोई दुर्घटना नहीं हो जाए। इस पर विभाग ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जीरावल सरपंच कांतिलाल कोली ने महात्मा गांधी विद्यालय में अध्ययनरत हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की अलग से शिक्षण व्यवस्था करने के लिए अवगत कराया। साथ ही उन्होंने खेल मैदान समतलीकरण करवाने की मांग की जिस पर विकास अधिकारी ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत करवाने हेतु विभागीय स्तर पर प्रस्ताव प्रेषित किए जाने का आश्वासन दिया।
मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने अतिमहत्वपूर्ण योजना पीएम श्री योजना अंतर्गत विद्यालय का चयन जनसंख्या के आधार पर किए जाने की मांग की। बैठक में विधायक जगसीराम कोली ने क्षेत्र में कई महीनों से बकाया चल रहे म्यूटेशन के मामलें को लेकर किसानों की आवाज उठाई। जिस पर तहसीलदार रेवदर जगदीश विश्नोई ने इसे तकनीकी कारणों से विलम्ब होना बताया और जल्द ही म्यूटेशन कार्य शुरू करने का भरोसा दिलाया।
बैठक में जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली, सरपंच संघ रेवदर, ग्राम विकास अधिकारी संघ रेवदर एवं सभी रेवदर पंचायत समिति सदस्यों ने ग्राम विकास अधिकारी बासन के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रधान रेवदर राधिका अर्जुन देवासी को ज्ञापन देकर बताया कि निविदा प्रक्रिया अंतर्गत बिना किसी प्राथमिक जांच एवं बिना विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाएं ग्राम विकास अधिकारी बासन के खिलाफ राजनीतिक कारणों से झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने सभा में इसको लेकर निंदा प्रस्ताव रखा एवं सभी सदस्यों ने समर्थन किया। सभी ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली की आलोचना की और इसे जल्दबाजी बताया। उन्होंने बताया कि आम आदमी की दस दिन तक रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कि जाती है वही इस मामलें में आखिर जल्दबाजी क्यों?
बैठक में जिला स्तरीय ट्रेनर रतिराम प्रजापत ने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में जानकारी दी। बैठक में उप प्रधान उर्मिला आत्माराम वैष्णव ने असावा गांव में पानी की टंकी बनी होने के बाद भी पेयजल आपूर्ति नहीं की समस्या रखी, मगरीवाड़ा में पेयजल समस्या को लेकर पंचायत समिति सदस्य प्रभावती जोशी ने विभाग को अवगत कराया। वही सरपंचों ने पेयजल टैंकरों के बकाया भुगतान को काफी आक्रोश जताया। इन समस्याओं का जल्द ही समाधान करने का जलदाय विभाग ने आश्वासन दिया।
पंचायत समिति सदस्य सुरताराम ने कोचरिया गांव को राजस्व गांव घोषित करने एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करने के संबंध में प्रस्ताव रखा।
उड़वारिया सरपंच जेताराम चौधरी ने बुरारी खेड़ा एवं बारी खेड़ा विद्यालय के ऊपर से बिजली के तार हटाने, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी ने रेवदर खेल मैदान के ऊपर से बिजली के तार हटाने एवं भवानी सिंह भटाणा ने भी स्कूल, खेल मैदान से बिजली के तार हटाने के प्रस्ताव रखे। वही भैरुगढ़ में बिजली आपूर्ति सही नहीं होने की जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर विभाग ने जल्द ही समाधान का भरोसा दिलाया।
विकास अधिकारी आवड़दान चारण द्वारा महात्मा गांधी नरेगा वित्तीय वर्ष 2023-24 कार्ययोजना को सदन में रखा गया जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता को लेकर काफी हंगामा हुआ। भटाणा सरपंच भवानी सिंह ने बताया कि विभाग जनप्रतिनिधियों को और परिवादी को बिना विश्वास में लिए अपनी मर्जी से जांच कर देता हैं। बिना परिवादी की उपस्थिति में सड़क की क्वॉलिटी कैसे चेक हो जाती हैं?विभाग अपनी एवं ठेकेदारों की मर्जी के आगे चलता हैं। ग्रामीण सड़कें टूटी पड़ी है ग्रामीण काफी परेशान हैं। सड़कों की खराब हालत को लेकर रेवदर सरपंच अजबाराम ने बताया कि सेलवाड़ा रोड अभी बना है फिर भी सड़क पर खड्डे पड़ गए हैं। उड़वारिया सरपंच जेताराम ने बताया कि हमारे यहां पर भी सड़क टूट गई है मगर विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं।
अनादरा सरपंच गुलाब कंवर ने क्षेत्र में खाद बीज की कमी की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि अभी किसानों को बुवाई करने के दौरान अभी खाद बीज की काफी दिक्कत हो रही हैं।
मण्डार सरपंच ने मण्डार से सिरोही तक टोल रोड, मण्डार से गुंदवाड़ा सड़क, सोरड़ा, मोरवाड़ा, जेतावाड़ा, बाँट सड़क के खराब हालत की आवाज उठाई। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रणजीत कुमार जीनगर, बीसीएमओ रितेश सांखला, सहायक अभियंता राजेश मीणा, कुलदीप कुमार, जलदाय विभाग से खुशीराम, सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट, पोसितरा सरपंच महेंद्र कुमार, अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, ड़बाणी सरपंच केपी सिंह देवड़ा, रायपुर सरपंच छगनलाल कोली, भैरुगढ़ सरपंच माधाराम, धवली सरपंच किरण कुंवर, गुलाबगंज सरपंच निरमा देवी, नागाणी सरपंच भारती देवी, उपसरपंच बलवंत सिंह देवड़ा, वरमाण सरपंच पोसू देवी चौधरी, पंचायत समिति सदस्य दानुदेवी, पंखु देवी, प्रागाराम, तख्त सिंह, प्रताप राम, दौलाराम, शंकरलाल, परबाराम, नरसाराम, पंखु देवी, सामाजिक कार्यकर्ता पप्सा खंगारसिंह देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल जीनगर, रणजीत कुमार वाणिका,रतन सिंह देवड़ा,प्रवीण कुमार सुथार, गोविन्द सैनी, रमेश कुमार सुथार,प्रकाश देवासी, रमेश प्रजापत, पवन कुमार, राजकुमार नागर, कृष्ण लाल, प्रभुराम देवासी,श्रवण कुमार, कमलेश कुमार, डूंगर सिंह, राजेश कुमार, कुशला राम सहित कई सरकारी कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
आयोजित बैठक के दौरान मारोल ग्राम पंचायत से युवा सामाजिक कार्यकर्ता गणपत सिंह देवड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दर्जनों ग्रामवासी मौजूद थे।