रेवदर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा एवं सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म्स डिपार्टमेंट के चेयरमैन सुमित भगासरा द्वारा सिरोही जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर को जिला कांग्रेस कमेटी सिरोही के सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म्स डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी। मफतलाल बुनकर को यह जिम्मेदारी सौपे जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि मफतलाल बुनकर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता है साथ ही क्षेत्र में सामाजिक कार्यो को लेकर भी उनका अपना स्थान हैं। चाहें बात हो शिक्षा क्षेत्र की या स्वास्थ्य के क्षेत्र की मफतलाल बुनकर हमेशा अपना योगदान देने में पहली पंक्ति में रहते हैं। साथ ही सबसें बड़ी खासियत उनकी यह है कि वे सोशल मीडिया पर हमेशा सजग रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का उपयोग कई जनहित के मुद्दों को उठाने एवं उनके समाधान में किया हैं। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने में भी वह हमेशा सजग रहें हैं।
You are here: Home / देश दुनिया / राजनीति समाचार / सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर बनें जिला कांग्रेस कमेटी सिरोही के सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म्स डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा
मण्डार। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडार में आज राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार "किशोरी शैक्षिक उत्सव … आगे पढ़ें » about किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा
- गणेश चतुर्थी पर विराजमान हुए प्रथम पूज्य
- सरतरा गांव में पानी की टंकी निर्माण करने और घर-घर नल कनेक्शन देने की मांग को लेकर मुख्यमन्त्री को भेजा ज्ञापन
- किसानों ने वासाड़ा से भाँडोत्रा गुजरात सीमा तक सड़क निर्माण के लिए पूर्व विधायक को सौपा ज्ञापन
- बारिश के पानी से बने कीचड़ से विद्यालय जाने वाले बच्चें और ग्रामीण परेशान