सिरोही। कोई परिवादी कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्या को लेकर आता है, तो उसे संतोषप्रद जवाब देते हुए उसकी समस्या का समाधान आवश्यक रूप से करें साथ ही आने वाले परिवादी के मोबाइल नम्बर भी रखे ताकि उसकी समस्या के निस्तारण हो जाने पर उसकी सूचना दी जा सके।

जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाएं, फ्लैगशिप योजनाएं, सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरण एवं संभाग एवं राज्य स्तर पर लम्बित प्रकरण के संबंध में आज दो चरणों में क्रमशः प्रथम चरण में जिला परिषद, वन, जलदाय, डिस्काॅम, सार्वजनिक निर्माण विभाग , चिकित्सा एवं आयुर्वेद के अधिकारियों एवं द्वितीय चरण में महिला एवं बाल विकास , महिला एवं अधिकारिता , रसद, कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिले में चल रही योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद नागरिकों को मिले। इसके लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल व समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनसमस्या का निस्तारण संवेदनशील होकर करें, साथ ही जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी वास्तविक व्यक्ति तक पहुंचे, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति की समस्या को धेर्यपूर्वक सुनकर उनका निस्तारण सकारात्मक सोच के साथ करें। उन्होंने निर्देश दिए कि हर कार्यालय के बाहर सिटीजन चार्टर (नागरिक अधिकार पत्र) का संधारण किया जाए , जिस पर समस्त सूचनाएं अंकित की जाए साथ ही आॅफिस का रिकार्ड सही एवं सुव्यवस्थित संधारित हो तथा कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी दिए गए नॉर्म्स के अनुसार फील्ड विजिट तय करें ताकि सूचनाएं सही प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों की निरंतर मोनिटरिंग कर निस्तारण की कार्यवाही अमल में लाई जाए और यदि इसके अलावा कोई परिवादी कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्या को लेकर आता है, तो उसे संतोषप्रद जवाब देते हुए उसकी समस्या का समाधान आवश्यक रूप से करें साथ ही आने वाले परिवादी के मोबाइल नम्बर भी रखे ताकि उसकी समस्या के निस्तारण हो जाने पर उसकी सूचना दी जा सके। परिवादों के निस्तारण हों, इसमें किसी तरह की कौताही नहीं बरते।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में संचालित फ्लैगशीप योजनाओं के लक्ष्यों को प्राप्त करें और उसकी प्रगति को भी दर्शाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि संभाग एवं राज्य स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष रूप से ध्यान देकर उन्हें निस्तारित करावें। उन्होंने कहा कि चूंकि सिरोही जिला आकांक्षी जिले की श्रेणी में है, इसलिए विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं व विभागीय कार्यो की प्रगति का एक पाॅवर प्रजेंटेशन बनवाकर भिजवाए ताकि विभागीय कार्यो की प्रगति लक्ष्य और अन्य सूचना की जानकारी मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं पर एक निश्चित अवधि में कार्यो को पूरा करें और प्रगति रिपोर्ट में विकास कार्यो के लिए आवंटित राशि का संधारण करें और अधिकारी समय-समय पर इन कार्यो की मोनिटरिंग व विजिट आवश्यक रूप से करें।
बैठक में अति0 जिला कलक्टर कालूराम खौड, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई समेत संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।