कालन्द्री। सिरोही प्रधान हसमुख मेघवाल ने अपने चुनावी क्षेत्र आटालखेड़ा गांव में जनसम्पर्क कर ग्रामीणो से मुलाकात की।उन्हें भारी मतों से पंचायतीराज चुनाव में विजय बनाने पर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान ग्रामीणो ने उनका माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान हसमुख मेघवाल ने गांव की जनसमस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान वेलांगरी ठाकुर साहब लाभु सिंह देवड़ा,अशोक सेन कृष्णगंज ,कुपाराम देवासी,मोटाराम देवासी,हिदाराम देवासी कृष्णगंज सरपंच प्रतिनिधि,केवा राम देवासी व अन्य लोग मौजूद रहे।
कालन्द्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपार्ट।