सिरोही। जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया कल यानी 30 सितम्बर को सिरोही आएंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया 30 सितम्बर को 11 बजे सिरोही में मेडिकल काॅलेज के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे, तत्पश्चात् कालेज निर्माण स्थल पर वृक्षारोपण करेंगे। दोपहर 2 बजे सिरोही से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सिरोही मेडिकल काॅलेज का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा।
इस दौरान जालौर-सिरोही सांसद देवजीएम पटेल, सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा, रेवदर;आबूरोड विधायक जगसीराम कोली, आबू-पिंडवाडा विधायक समाराम गरासिया एवं जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित समेत कई निर्वाचित जन प्रतिनिधिगण भाग लेंगे।