सिरोही। रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन होगा जिसमें शेलेष लोढा , संजय झाला, अशोक चारण, हाशिम फिरोजाबादी , पार्थ नवीन एवं अन्यजन रहेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने विभिन्न सामाजिक संगठनों , गणमान्य नागरिकों की बैठक जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में आयोजित कर समस्त नागरिकों को सिरोही स्थापना दिवस के बारें में विस्तृत जानकारी देकर अवगत कराया कि 2 मई को सिरोही स्थापना दिवस, समारोह पूर्वक मनाए जाने के लिए 30 अप्रैल से 02 मई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
तय कार्यक्रमानुसार 30 अप्रैल को सिरोही की रतनबावडी हिन्दू श्मशान के पास रात्रि 7.30 बजे दीपदान एवं नुक्कड नाटक से सिरोही स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत की जाएगी। एक मई को प्रातः 7.30 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें वालर नृत्य, गैर नृत्य,ऊंट, घोडे, बेलगाडी , भजन मण्डली, पुलिस बैण्ड, सिद्धि धमाल ग्रुप आदि शमिल होंगे। यह शोभायात्रा अहिंसा सर्कल से प्रारंभ होकर अरविन्द पैवेलियन तक रहेगी। 10 बजे अरविन्द पैवेलियन में तलवार प्रदर्शनी एवं स्ट्रीट फोटो गैलेरी ( दो दिवसीय ), साथ ही विविध प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। जिसमें 10.30 बजे रस्साकस्सी (वार्डवार महिला वर्ग), 11.30 बजे म्यूजिकल चेयर रेस (वार्डवार महिला वर्ग), दोपहर 12 बजे से सांय 6 .30 बजे तक नवीन भवन हाॅल में पेंटिग व स्केच प्रतियोगिता में बालक वर्ग 10 से 16 आयु वर्ग के रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे अरविन्द पैवेलियन में मटका दौड जिसमें वार्ड वार महिला वर्ग, सांय 7 से 8 बजे तक दशहरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या में फैन्सी ड्रेस व विशेष बच्चों का रेम्प वाॅक एवं रात्रि 8 बजे से राजस्थानी नृत्य व बाॅलीवुड धमाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें (पदम श्री ) अनवर खान मांगणियार एण्ड ग्रुप बाडमेर, इंडिया गोट टैलेंट फेम- पंकज मारवाडी, जयपुरी ब्रदर्स बैड, डांस टूप, ऐरियल डांस एवं कार्ड मजेशियन रहेंगे। इसी प्रकार 2 मई को प्रातः 7 बजे रन फाॅर सिरोही पुरूष वर्ग व 7.30 बजे रन फाॅर सिरोही महिला वर्ग सर्किट हाउस से अरविन्द पैवेलियन तक रहेगी। 9 बजे अरविन्द पैवेलियन से हैरिटेज कार एवं बुलेट बाईक रन सिरोही के मुख्य मार्गो से गुजरेंगे। 10 बजे अरविन्द पैवेलियन में होर्स शो एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में फटाफट साफा सभी वर्ग के लिए, 10.30 बजे से 12.30 बजे रस्सा कस्सी पुरूष वर्ग के लिए , दादा-पोता दौड, म्युजिकल चेयर रेस पुरूष वर्ग के लिए होगी। इसी प्रकार दशहरा मैदान में सांस्कृतिक संध्या के दौरान सांय 6 बजे से मिस्टर एण्ड मिस सिरोही शो एवं रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन होगा जिसमें शेलेष लोढा , संजय झाला, अशोक चारण, हाशिम फिरोजाबादी , पार्थ नवीन एवं अन्यजन रहेंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि सिरोही स्थापना दिवस को एक महोत्सव के रूप में पूरे धूमधाम से मनाए इसके लिए सामाजिक संगठनों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को पीले चावल देकर न्यौता देकर आमंत्रित किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि इस महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा आमजन भागीदारी निभाते हुए इस महोत्सव को हर्षेउल्लास के साथ पूर्ण करें। इस बैठक में अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड एवं उपखंड अधिकारी रमेश बहेडिया ने सभी को आह्वान किया कि वे 30 अप्रैल से 02 मई तक होने वाले कार्यक्रमों में आम नगारिक की सहभागीदारी हो, इसके लिए प्रयास करना है। इस मौके पर तहसीलदार निरजा कुमारी, राजेन्द्र सांखला, आशुतोष पटनी,भूपेश देसाई, मुख्यतीर खांन, प्रकाश प्रजापति, दशरथ नरूका, शंकरलाल, मदन लुहार, जयन्तीलाल माली, मोहन अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।