सोनेला। सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2023-24 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य जैनिफर लोबो ने बताया कि कक्षा दसवीं में 33 परीक्षार्थी परीक्षा मे बेठे थे। सभी परीक्षार्थी अच्छे अंक से पास हुए साथ ही परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। वही दो परीक्षार्थियों ने 92 प्रतिशत अंक ,चार परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए साथ ही 7 परीक्षार्थियों ने 70 प्रतिशत से ऊपर एवं 9 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए।
वही बारहवी कक्षा में मानविकी, वाणिज्य व विज्ञान सहित तीनों संकायों मे कुल 67 परीक्षार्थी परीक्षा मे बैठे थे जिसमे 66 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा। इस दौरान एक परीक्षार्थी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, साथ ही राजनीति विज्ञान व इतिहास जैसे विषय में भी 100 एवं 99 अंक प्राप्त किए। 6 परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। साथ ही 14 परीक्षार्थियोंने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर हसमुख भाई पुरोहित ,अध्यक्ष प्रवीण भाई पुरोहित, प्रधानाचार्य जैनिफर लोबो, उप प्रधानाचार्य डॉ प्रतीप सिंह बिष्ट आदि ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होने प्रधानाचार्य व सभी स्टाफगणों को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया।