मण्डार। कस्बे के तीन रास्ता के पास बुरहानी प्लाजा के सामने GPK(जीपीके) सुपर बाजार का आज मुख्य अतिथि,सिरोही जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित एवं विशिष्ट अतिथि मण्डार के युवा सरपंच परबत सिंह देवड़ा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का सुपर बाजार के प्रतिनिधियों द्वारा फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर भव्य स्वागत,सत्कार किया गया।
यह मण्डार का पहला सुपर बाजार(मॉल) हैं।
इस सुपर बाजार के प्रतिनिधि करण भाई ने बताया कि हमारे यहाँ घर में काम आने वाली दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं, कॉस्मेटिक आईटम, सभी खान-पान की वस्तुएं एवं पतंजलि की वस्तुएं वाजिब दाम पर ग्राहकों हेतु उपलब्ध रहेगी।
फीता काटकर शुभारंभ करने के बाद जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित एवं सरपंच मण्डार परबत सिंह द्वारा पूरे सुपर बाजार(मॉल) का अवलोकन किया गया।
आज सुबह से इस सुपर बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी पड़ी हैं।
आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उपसरपंच देवीसिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा युवा नेता कादर भाई बोहरा, शेख सैफ़ुद्दीन भाई बोहरा, खुजेमा भाई बोहरा, जगदीश सोलंकी, मावाराम चौधरी, देवाराम देवासी, सुरेश भाई जीनगर, शकूर भाटी, मेहबूब, नरपत सिंह, पीसी खंडेलवाल, अशरफ भाटी, नरभाराम पुरोहित, चंदन सिंह, महेश कुमार, मकाराम जीनगर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।