सिरोही। सुरक्षा सखी अपराध रोकने में साबित हो सकती है प्रमुख कड़ी।
सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने सिरोही पुलिस लाइन में सुरक्षा सखियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा सखियों से मित्रवत खुलकर बात की एवं उनका हौंसला बढ़ाया। सुरक्षा सखियों ने भी अपने विचार एसपी के साथ साझा किए। इस दौरान जिले की कई सुरक्षा सखी एवं महिला पुलिस कार्मिक मौजूद थी।
सुरक्षा सखी एवं गुलाबगंज से वार्ड पंच लता कुमारी ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता से मुलाकात के बाद हमारा हौंसला काफी बढ़ा हैं। हम पुलिस प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे एवं अपराध को खत्म करेंगे।