सिरोही। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर जिला एवं सिरोही ब्लाॅक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह- 2023 का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा का मुख्य आतिथ्य रहा। आज यह शिक्षक सम्मान समारोह स्वामी नारायण मंदिर के सभागार, सिरोही में भव्य रूप में आयोजित हुआ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की वर्तमान परिवेश में महत्ती भूमिका के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने संबोधन में बताया कि श्रीकृष्ण के जीवन वृतांत एवं गीतासार का सुन्दर तरीके से विश्लेषण व संश्लेषण कर उपस्थित शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने समस्त शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार, चरित्र एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में भी दक्ष करते हुए उनके जीवन के विकास में समग्र रूप से विकास कर एक आदर्श शिक्षक की भूमिका निभाए। जिससे शिक्षक सम्मान की सार्थकता सुपरिभाषित हो सके। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों की खेल के प्रति रूचि को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया तथा छात्र के सर्वांगीण विकास में अनुशासन, अध्ययन के साथ खेलों का महत्व समझाया साथ ही प्रतिकूल परिस्थितियों को अपने संघर्ष से अनुकूल बनाते हुए जीवन को प्रगति के पथ पर प्रशस्त करने के संबंधी बात कही। मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि प्रत्येक शिक्षक विद्यालय के समग्र विकास की धुरी है एवं छात्र, अभिभावक व शिक्षकों के धनात्मक सहसंबंधों पर शानदार विचार प्रकट कर शिक्षकों के अच्छे कार्यो व आदर्श शिक्षकों की अवधारणा पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर कक्षावर्ग अनुसार सम्मानित होने वाले शिक्षकों का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि का चेक, स्मृति चिह्न एवं श्रीफल प्रदान कर उनकों सम्मानित किया गया।
सम्मानित हुए समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जिला स्तर पर दलिप कुमार सेवदा-अध्यापक, लेवल-1, राउप्रावि, उम्मेदगढ पुराना, जसवन्तसिंह चौहान, व.अ., राउमावि, सिवेरा, सूरजराम जीनगर, व्याख्याता-राउमावि- गुन्दवाडा एवं ब्लाॅक सिरोही स्तर पर पर्वतसिंह यादव, प्रबोधक, राउप्रावि, टुआ, हितेश राणा, व.अ., राउमावि, चडुआल, हनुमान बडल, व्याख्याता, राउमावि, माण्डवा को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, समाज सेवी प्रकाश प्रजापति, गंगा कलावंत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, हीरालाल माली-सीबीईओ, मांगीलाल गर्ग, जि.शि.अ.मु.,अजय माथुर सहायक निदेशक, नरेश परमार, हनीफ खान, विपिन डाबी, एडीईओ, आनन्दराज आर्य, राजेश बारबर, एसीबीईओ, इंदरसिंह देवडा, अति.प्रशा.अधि., कान्तिलाल आर्य, एपीसी, जगदीश सिंह आढा, भगवतसिंह देवडा, हेमलता मिस्त्री, हीरा खत्री, चन्द्रा खत्री, इन्द्रा चैहान, बंशीलाल सुथार, लक्ष्मणराम रावल, मघाराम नोगिया, पीओ, इनामुल हक कुरेशी, पीओ, केवाराम, दुर्गासिंह देवडा, जयन्तिलाल, कृष्ण मीणा, मंछाराम इत्यादि उपस्थित रहे।
पूर्व में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके शैतानसिंह देवडा, जितेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह सिंदल, ईश्वरसिंह देवडा, सरप्रतापसिंह आदि समारोह में उपस्थित हुए जिनका विधायक संयम लोढा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
–