मण्डार। किसी भी सरकारी कार्मिक के लिए सेवानिवृत्ति के अवसर पर मिला सम्मान, प्यार ही उसकी असली जमापूंजी हैं।
आज मण्डार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से मणिदास संत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, मालीपुरा स्कूल के प्रिंसिपल चतरा राम माली, मण्डार स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल कालूराम रावल एवं पीथापुरा स्कूल के प्रिंसिपल हीरालाल गहलोत ने बताया कि कि किस प्रकार मणिदास संत ने अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पालन किया। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान विद्यालय परिसर में लगे पेड़-पौधों, मूक पक्षियों की भी परिवार के सदस्य की भांति सेवा की।
उन्होंने विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चों के साथ हमेशा ही बड़े प्यार से एवं सम्मान के साथ व्यवहार किया। विद्यालय परिवार के साथ-साथ ये मूक पक्षी और पेड़ पौधे भी मणिदास संत को हमेशा याद करेंगे। इस दौरान मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने विद्यालय में स्टाफ की कमी पर जल्द ही स्टाफ लगाने की बात कही। इस संबंध में सरपंच परबतसिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी देकर स्टाफ की पूर्ति करवाई जाएगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मणिदास संत को डीजे की धुन के साथ विदाई दी। इस दौरान स्टाफ साथी- नटवरलाल रावल, चेतन कुमार वाणिका, रमेश कुमार पुरोहित ,भूराराम मेघवाल, कन्हैयालाल गुरु जोइताराम, रामनिवास, कालूराम जीनगर ,फोजाराम रावल, श्रीमती उर्मिला शर्मा, नर्मदा सुथार, हीना गुरु ,सकीना बोहरा, श्रीमती कमला विश्नोई एवं मणिदास संत के परिवार के लोग एवं कई ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान शिक्षिका कमला विश्नोई को भी स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई। विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले मणिदास संत एवं स्थानांतरित हुए कमला विश्नोई को उपहार भेंट किया गया एवं मुंह मीठा करवाकर उन्हें विदाई दी। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की।