रेवदर। गणेश ग्राम सेवा सहकारी समिति रेवदर से 35 वर्ष की अपनी गौरवमयी सेवा पूर्ण कर कालूराम घांची रेवदर, 30 जुलाई 2022 को व्यवस्थापक पद से सेवानिवृत्त हुए।
इस दौरान सहकारी समिति के साथियों एवं ग्रामीणों द्वारा उनका माला एवं साफ़ा पहनाकर बहुमान किया गया। गुलाल डालकर,माला पहनाकर एवं उपहार देकर साथियों ने व्यवस्थापक कालूराम घांची को भावभीनी विदाई दी।
सेवानिवृत्ति पर कालूराम घांची द्वारा सेवानिवृत्त समारोह एवं प्रीतिभोज का भी घांची समाज धर्मशाला पर आयोजन किया था। गौरतलब है कि व्यवस्थापक कालूराम घांची बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनका सरल स्वभाव एवं हसमुख चेहरा हमेशा अपने साथीगण, अधिकारियों, आमनागरिको एवं पत्रकारों को याद रहेगा।
गांवों का संगी न्यूज़ उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं।
विदाई कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली, पूर्व प्रधान छगनलाल सोलंकी,रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, रेवदर उपसरपंच प्रकाश कुमार घांची, गणेश ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पालीवाल, उपाध्यक्ष भीमाराम लुहार, आत्माराम वैष्णव, मंछाराम पुरोहित, अरविंद पुरोहित, नाथाराम घांची, चुन्नीलाल घांची, हरिसिंह रेवदर, प्रकाश मेघवाल, मुकेश जोशी, अश्कर खान, ताराराम मेघवाल मारोल, कालूराम मेघवाल भटाणा, थानाराम, विक्रम सिंह ड़बाणी, रमजान खान सिरोड़ी,रमेश प्रजापत रेवदर, बालकिशन रेवदर, खेताराम, रुड़ाराम देवासी,दिनेश कुमार अशोक कुमार,प्रवीण दवे, मंछाराम, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, लाखाराम चौधरी, करसन भाटी, पोपट लाल जोशी, रमेश भाटी, जवानाराम घांची,कालूराम मण्डार, जीवाराम नागाणी,अनिल वैष्णव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के कई साथी एवं ग्रामीण मौजूद थे।