दत्ताणी। प्रीति कुमारी कानाराम भील एवं अशोक कुमार नाथाराम कोली ने सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आंध्रा प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्रदान कराया।
बहुत कम सुविधाओं के होते हुए भी ग्रामीण प्रतिभाओं ने अपना मुकाम हासिल किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दत्ताणी के दो विद्यार्थियों ( प्रीति कुमारी कानाराम भील एवं अशोक कुमार नाथाराम कोली) ने सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आंध्रा प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्रदान कराया।
इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अपने पैतृक गांव वास पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक के समस्त स्टॉफ सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पूनम सिंह सोलंकी ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं को कोई कमी नहीं हैं, बस जरूरत है कि उनको तराशा जाए। उन्होंने प्रतिभाशाली खिलाडियों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी।
स्वागत के दौरान प्रिंसिपल अलका सिसोदिया, बाबूलाल सिंदल, सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के सदस्य सुनील कुमार, दीपेश कुमार, अब्दुल, सामाजिक कार्यकर्ता सोमाराम कोली, शारीरिक शिक्षक, अम्बालाल भगोरा एवं सरपंच दत्ताणी आदि मौजूद थे।
स्वागत के दौरान ग्रामवासियों ने मंगल गीत गाकर एवं नृत्य कर शानदार स्वागत किया था।