सोरड़ा। आज सोरडा गांव में श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में पूरे गांव के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गया। साथ ही बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर सभी ग्रामवासियो को श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का अयोध्या से सीधा लाइव प्रसारण दिखाया गया।
भलाराम चौधरी के अनुसार यह आयोजन पूरे सोरडा गांव के जनसहयोग से सफल हुआ हैं। उन्होंने बताया कि रामभक्तों ने बढ़-चढ़कर इस सफल आयोजन मे भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम में भलाराम, सुरेश कुमार, हेमाराम, शांतिलाल, रावता राम प्रजापति, हरीराम जोशी,भावा राम प्रजापति, दिनेश कुमार, गणेश कुमार, मफा राम, शांति लाल सुथार, चेतन सेन, दिनेश कुमार, रावता राम पटेल, अशोक कुमार, विनोद सेन, दिनेश कुमार,भूरा राम सहित समस्त सोरड़ा ग्रामवासी उपस्थित रहे।