मण्डार। सोरड़ा के किसान डूंगराराम चौधरी के पुत्र सूजा राम के सीए बनने पर उनके भाई, मित्र एवं परिवार के सदस्यों ने उन्हें दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। सूजा राम के भाई वीराराम ने बताया कि वे कुल चार भाई है उनका परिवार किसान परिवार से होने के बाद भी उनके भाई सूजाराम को उच्च शिक्षा प्रदान करवाई।
आज उनका भाई सूजाराम सीए बन चुका है जो कि हमारे परिवार एवं गांव के लिए गौरव का विषय हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई एवं उसके मित्रों ने मिलकर अहमदाबाद में अपने ऑफिस का शुभारंभ किया हैं। इस दौरान शुभारंभ के समय उनके साथी सीए रवि, निखिल, सूजाराम, वीरा राम,शांतिलाल, रमेश कुमार सहित कई मित्र एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे।