मण्डार। राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों पर गेस्ट फैकल्टी योजना यानी विद्या सम्बल योजना के तहत अध्यापक लगाए जा रहे हैं।
जिसको लेकर मंडार क्षेत्र के बेरोजगार अभ्यर्थियों ने युवा कांग्रेस नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर व सेवानिवृत्त शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता कांतिलाल जोशी के नेतृत्व में उप तहसील मंडार में नायब तहसीलदार पारसकुमार राणा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौपा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि बाहर से आने-वाले अभ्यर्थी सांठगांठ करके नियुक्ति ले लेते हैं और एक अभ्यर्थी द्वारा कई विद्यालय से आवेदन कर देने से स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर नहीं मिल पाता हैं। युवा कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर ने बताया कि सिरोही जिला शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा होने के कारण एवं बाहरी जिलों के एवं बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों के अंकों की मैरिट अधिक होने के आधार पर स्थानीय बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता है। जिसको लेकर सिरोही-शिवगंज के संघर्षशील विधायक संयम लोढ़ा स्थानीय होने के चलते भली भांति जानते हैं कि स्थानीय स्तर पर बेरोजगार युवाओं की अधिक संख्या है।
उन्होंने विधानसभा में भी इस बात पर चर्चा की थी। युवा कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर ने कहा कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थी धांधली करके पद प्राप्त कर लेते है इसलिए बेरोजगार युवाओं ने अपनी व्यथा ज्ञापन के माध्यम से बताई हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं की आस विधायक संयम लोढ़ा से ही हैं। इस मौके पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस नेता मफत लाल बुनकर, सेवानिवृत्त अध्यापक कांतिलाल जोशी, शैलेश अग्रवाल, ईश्वर लाल,रायमलकुमार, भेराराम, ललित कुमार, मुनीरखान सहित कई गेस्ट फैकल्टी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।