सिरोही। स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को कृषि विस्तार के आत्मा परियोजना के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने अधिकारियों से कहा कि वे 15 अगस्त को अरविन्द पैवेलियन में प्रातः 9.05 बजे आयोजित होने वाले मुख्य जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियां आपसी समन्वय से जिम्मेदारी पूर्वक कार्य शुरू कर दें। जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने विभिन्न अधिकारियों को स्वाधीनता दिवस समारोह के दायित्व सौंपे।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को दिए गए दायित्वों का समुचित निर्वहन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि आयोजन गरिमा पूर्ण एवं व्यवस्थित हो। बैठक में उन्होंने समारोह स्थल पर टेण्ट की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, लाईनिंग, सफाई, पेयजल,यातायात व्यवस्था, ध्वजारोहण सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे।
उन्होंने कहा कि सीमित संख्या में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाना है, अपने-अपने विभाग से 10 अगस्त तक प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें। स्वाधीनता दिवस पर दोपहर खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड ने समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, परेड, महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, व्यायाम, राष्ट्र भक्ति के गीतों से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारितोषिक वितरण, राष्ट्रगान कार्यक्रामों व अन्य व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी दी तथा बताया कि मुख्य समारोह का 14 अगस्त को प्रातः 9 बजे अन्तिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ टी शुभ मंगला ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की शृंखला में जिले में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिंरगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसमें जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों सहित आवासों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संशोधित ध्वज संहिता के अनुरूप ध्वजारोहण के लिए आमजन को अधिकाधिक प्रेरित कर ‘‘ हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि डाकघरों में कपडे का तिरंगा झंडा आमजन को 25 रूपए में उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस बैठक में अति0 जिला कलक्टर कालूराम खौड, अति0 पुलिस अधीक्षक अमरसिंह, उपखंड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेडिया, शिक्षा, वन, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय ,पुलिस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।